आज दिनांक 16-06-2023 को M.I.U. Inter College Dotai (Hapur) में रोवर प्रवेश ओर स्काउट प्रवेश शिविर का समापन हुआ जिसमें 17 स्काउट्स ओर 26 रोवर्स ने बहुत ही महनत ओर लगन से हिस्सा लिया। ये शिविर 14जून से 16जून/ 2023 तक चलाया गया
ये शिविर सुबह 4:00 बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक चलता था, इस शिविर के रोवर्स को 4 ग्रुप में बांटा गया था, ओर स्काउट्स को 3 ग्रुप में बांटा गया। सभी ग्रुप्स के अपने-अपने पैट्रॉल लीडर्स ओर असिस्टेंट लीडर ने अपनी ड्यूटी को बहुत अच्छे ढंग से निभाने की कोशिश की । इस शिविर के समापन के मौके पर बच्चों ने कुछ नाटकों की मदद से msg दिए और समझाया कि हमें किस तरह सफाई पर ध्यान देना चाहिए, शिक्षा न होने पर किया-किया नुकसान हैं, ओर बताया कि किस तरह हम किसी इमरजेंसी दुर्घटना में कैसे प्राथमिक चिकित्सा दे सकते हैं, ओर बच्चों ने बहुत सारी अलग-अलग पिरामिडस को तैयार करके बताया कि किस तरह हम इमरजेंसी में कोई भी काम खुद से अनजाम दे सकते हैं जैसे बिना किसी सहारे के ऊंचाई से किसी वस्तु को तोड़ना ओर बिन सहारे के चढ़ना, etc. ओर इसी तरह अलग-अलग पिरामिडस से स्काउट्स & रोवर्स ने एन्जॉय के साथ-साथ बहुत कुछ सिखाने की कोशिश की।
शिविर स्टॉफ-
मुहम्मद खालिद साहब
मुहम्मद दानिश साहब
इस मौके पर हमारे बीच हमारे महमान जनाब मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी साहब जनरल सेक्रेटरी जमीअत उलेमा-ए-हिन्द, जनाब क़ारी अहमद अब्दुल्लाह साहब सेक्रेटरी जमीअत युथ क्लब, जनाब क़ारी शौकत अली साहब खाजिन जमीअत उलेमा-ए-हिन्द ओर यहाँ के ज़िम्मेदारान जनाब मौलाना इकराम क़ासमी साहब, मौलाना अय्युब क़ासमी साहब, मौलाना अशरफ़ साहब, डॉक्टर शुऐब साहब, राव अफ़ज़ाल अहमद साहब, अब्दुल कादिर साहब, सनव्वर भाई, क़ारी शकील साहब, हाफिज हसरत अली, माज़िद ठाकुर साहब, मौलाना महबूब साहब, मौलाना अल्लाउद्दीन साहब, मौलाना मेराज साहब, मौलाना नसीम साहब, क़ारी उस्मान साहब, क़ारी कमाल साहब, हाफिज ज़ाहिद साहब, व दीगर हज़रात
मुहम्मद खालिद
खादिम जमीअत युथ क्लब
#bsg
#bsgindia#jamiat_ulama_e_hind
#jyc
#campinglife
#nature
#camp
#scout
#allfriends
#friends
#groups
#uniform
#firstaid
#