बरेली। अनुबंध फाउंडेशन बेसहारा विदुर और विधवाओं वरिष्ठ नागरिकों का घर बसाने का संकल्प लेकर गुजरात से बरेली पहुंची है अनुबंध फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो 50 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के पुरुष और महिलाओं के जिसमें विधवा विधुर अविवाहित आदि लोगों के घर बसाने का बीड़ा उठाने आई है जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष नातूभाई पटेल ने बताया कि उनकी संस्था लोगों का घर बसाने का संकल्प लेकर आई है जिन लोगों की पत्नियां दुनिया से चली गई है या जिन महिलाओं के प्रति दुनिया से चले गए हैं उनका कोई सहारा नहीं है तो हमारी संस्था उनका जुड़ा बनाकर विवाह कराएगी ताकि वह अपना जीवन संवार सकें और बकाया जिंदगी खुशी खुशी को जा रहे हैं अनुबंध फाउंडेशन में किसी भी धर्म जाति तब का इत्यादि की कोई भेदभाव नहीं है जो लोग संस्था के सदस्य बनना चाहते हैं अपना नामांकन करवा सकते हैं और उनकी इच्छा से ही उनके लिए जुड़े की तलाश संस्था द्वारा करवा दी जाती है बिना मूल्य अमूल्य सेवा प्रदान करने वाली संस्था को समाज का बड़ा सहयोग मिल रहा है । उन्होंने बताया कि संबंधित इच्छुक वरिष्ठ नागरिक दिए गए नंबर 98251 85876 , 9099124512 पर संपर्क कर सकते हैं
https# seedhi khabar.in
#natu ram patel
anubandhfoundation
#senior citizen marriage bureuo